Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

रामरती मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ केपी राव ने गरीबों व असहायों में वितरित किया कंबल

Spread the love

संत कबीर नगर । जिले के मेहदावल-खलीलाबाद रोड पर करैली चौराहे पर स्थित रामरती मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर केपी राव ने शीतलहर की चपेट में आए क्षेत्र के गरीबों में जरूरतमंदों के लिए मानवता की मिसाल पेश की है। जिसके क्रम में उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । जहां पर डॉक्टर केपी राव द्वारा क्षेत्र के बीस से अधिक गरीबों में कंबल वितरण किया गया ।

तत्पश्चात उन्होंने कहा कि इस समय भीषण शीतलहर ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है तथा ठंड हवाओं एवं दिन में भी कोहरा छाए रहने की वजह से ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया है । जिससे रात की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, ऐसे समय में गरीबों के पास गर्म कपड़े न होने की वजह से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । जिसके क्रम में आज रामरती मेमोरियल हॉस्पिटल के परिसर में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर विकास चंद्र, डॉक्टर सुषमा राव, डॉक्टर अमीषा राव ने भी क्षेत्र के गरीबों और असहायों में कंबल वितरण किया जिससे क्षेत्र के गरीबों को ठंड से निजात मिल सके। इस मारकंडे, लक्ष्मण, रामस्वरूप, संदीप, सुभाष, राम शंकर, अलगू, सद्दाम, राममिलन, जाहिद अली, कासिम अली, बेचन प्रसाद, सुरेखा, अनीता देवी, शिखा, संदीप, प्रतिभा, ममता, आकाश, फेंकना देवी, प्रेमशिला, बेचन राम, राम उजागर, मोहित, छोटेलाल, गेंदा देवी, मालती देवी, कलावती देवी, सीमा, रामलाल, तेजू प्रसाद, रामरती शर्मा आदि लोगो में कंबल वितरण किया गया ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon