धनघटा तहसील के द्वाबा क्षेत्र में दिनांक 15 से 17 नवंबर तक “द्वाबा महोत्सव-2024” का होगा भव्य आयोजन।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर श्रीमती रिंकू मणि, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरयू और कुआनो नदी के बीच द्वाबा क्षेत्र में दिनांक 15 से 17 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय *द्वाबा महोत्सव* का मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, हैंसर प्रतिनिधि नीलमणि उपस्थित रहे।शुभारम्भ अवसर पर विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने धनघटा तहसील के द्वाबा क्षेत्र में *”द्वाबा महोत्सव-2024″* के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि महोत्सव के दौरान लोकनृत्य, लोकगीत, भोजपुरी नाइट, कवि सम्मेलन और मुशायरा सहित खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुश्ती, दौड़ के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।*”द्वाबा महोत्सव-2024″* के शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर रिंकूमणि व अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि द्वारा विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को अंग-वस्त्र, मोमेंटो एवं ओडीओपी के तहत बखिरा निर्मित पीतल का बर्तन भेंट कर सम्मानित किया गया।शुभारंभ अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार धनघटा, जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी एवं सम्मानित नागरिक व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।