Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधिक सेवा दिवस पर जगह-जगह आयोजित हुआ शिविर एवं जनजागरूकता रैली ।

Spread the love

संतकबीरनगर । विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, विभागों में जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महेन्द्र कुमार सिंह, सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा तहसील गेट से धनघटा चौराहे तक रैली को झण्डा दिखा कर रवाना किया गया तथा रैली में स्वयं न्यायिक अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह एवं तहसीलदार-धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष धनघटा अनिल कुमार, विकास खण्ड अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, नायब तहसीलदार धनघटा हरेराम यादव समेत एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने बच्चों के साथ रैली में पैदल मार्च किया। तदोपरान्त तहसील सभागार में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष 09 नवम्बर 2024 को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद है कि सभी नागरिकों को उचित और निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित हो और समाज के कमजोर वर्गाें को मुफ्त और कुशल कानूनी सहायता मिल सके। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरूआत भारत के सर्वोच्च न्यायालय में साल 1995 में की थी। इस अवसर पर उन्होने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ए0डी0आर0 तन्त्र जैसे – राष्ट्रीय लोक अदालत, विशेष लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थत एवं सुलह समझौता केन्द्र, स्थायी लोक अदालत, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम, प्री-लिटिगेशन सिस्टम, पीड़ित क्षपिूर्ति योजना, टोल फ्री नम्बर 15100 आदि के बारे में विस्तार से बताया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon