अनिल कुमार राजभर
ब्लॉक रिपोर्टर साफ संदेश
जनपद- कुशीनगर
कुशीनगर जिला के पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की खैर नहीं, सत्यता से बैर नहीं, को चीरतार्थ करते हुए आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा काफी संवेदनशील नजर आ रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा मै पुलिस फोर्स थाना कसया अंतर्गत आगामी त्यौहार धन तेरस, दीपावाली, छठ पूजा आदि को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण के रूप में संपन्न कराने जनपद में चकबंदी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख मार्गो चौराहा बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थान आदि का पैदल ग्रस्त किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए पैदल ग्रस्त के दौरान आम जनों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए अस्वस्थ किया गया कि जनपद कुशीनगर पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबंध है इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार कसया कुंदन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कसया ब्रजेश उपाध्याय, चौकी प्रभारी कुशीनगर गौरव कुमार शुक्ला एवं वहां के नगर निवासी तथा भारी सुरक्षा बल उपस्थित रहा



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।