संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सभी खण्ड विकास अधिकारियों, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के साथ रोजगार सेवकों की समस्याओ के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने रोजगार सेवकों की विभिन्न समस्याओं पर संबंधित खंड विकास अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी स्तर मनरेगा कार्यो में लापरवाही बरतने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।
उल्लेखनीय है कि रोजगार सेवक संघ के द्वारा मानदेय भुगतान, ईपीएफ भुगतान, एन एम एम एस ऐप पर हाजिरी लगाने हेतु केवल रोजगार सेवकों को ही अधिकृत करने सहित 06 बिन्दुओं पर अपनी मांग रखी गई थी।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी सहित रोजगार सेवक संगठन के विभिन्न विकास खण्डों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों की समस्याओं/मांगों से संबंधित बैठक हुई आयोजित

Oplus_131072
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित