▪️शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाडेगा : महेंद्र पाल
संतकबीरनगर। जनपद के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौरंगिया गांव निवासी अधिवक्ता स्वर्गीय राम नयन चौधरी के छोटे सुपुत्र नरेंद्र कुमार चौधरी को 1 अक्टूबर को संपन्न हुए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के आठवें दीक्षांत समारोह में जंतु विज्ञान में शोध कार्य पूर्ण करने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दिया गया। नरेंद्र कुमार चौधरी ने अपना शोध कार्य प्रोफेसर सुष्मिता श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान विभाग शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती के कुशल नेतृत्व में पूरा किया है। पीएचडी की उपाधि मिलने के पश्चात नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि उन्होंने प्रोफेसर सुष्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में अपना शोध कार्य कठिन परिश्रम की बदौलत पूर्ण किया है। पीएचडी की उपाधि मिलने से वह काफी खुश और उनका मनोबल भी बढ़ा है। विदित हो कि खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोनी के ग्राम प्रधान महेंद्र पाल चौधरी के छोटे भाई नरेंद्र कुमार चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा बाबा तामेश्वर नाथ उच्च प्राथमिक विद्यालय से हुई थी, इसके पश्चात वे बस्ती में अपने पिता अधिवक्ता रामनयन चौधरी के पास रहकर पढ़ाई पूरी की थी। शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाले छोटे भाई की इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान महेंद्र पाल चौधरी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाडेगा। इस पंक्ति को छोटे भाई नरेंद्र चौधरी ने सच किया है। नरेंद्र कुमार चौधरी की इस उपलब्धि पर परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी। नरेंद्र चौधरी के इस उपलब्धि पर सपा नेता अखिलेश चौधरी, शत्रुघ्न मौर्या, ग्राम प्रधान बालेंद्र चौधरी, सुग्रीव चौधरी, हरिओम चौधरी, रवि शंकर चौधरी, गौरी शंकर चौधरी, रामदरश यादव, राजू चौधरी, राहुल चौधरी, सचिन चौधरी, रक्षा राम गुप्ता, कपीश अग्रहरि, रमेश अग्रहरि, रामकुमार अग्रहरि सहित आदि लोगों ने बधाई दी।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।