संत कबीर नगर । संतकबीरनगर में उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में ग्राम रोजगार सेवकों ने संगठन की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधिकारी से समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ग्राम रोजगार सेवकों की समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन देते हुए जल्द ही मुख्य विकास अधिकारी और डीसी मनरेगा के साथ बैठक कर समस्या के निस्तारण की बात कही गई। पूरे मामले पर जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बताया कि जनपद के विभिन्न ब्लॉक में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों का मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम में रजिस्ट्रेशन ना होकर प्राइवेट एवं अन्य लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसकी जानकारी ग्राम रोजगार सेवकों को नहीं रहती इसके फर्जी हाजिरी लगने की संभावना बनी रहती है उपरोक्त के संबंध में संगठन की निम्नलिखित मांगे हैं, ग्राम रोजगार सेवकों का बकाया मानदेय दिलाया जाए। जिस ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक नियुक्त है वहां जियो टैग के लिए ग्राम रोजगार सेवक का (एनएमएमएस) का रजिस्ट्रेशन किया जाय, किसी प्राइवेट व्यक्ति या प्रधान का रजिस्ट्रेशन ना किया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों के हस्ताक्षर के बिना कोई भी डिमांड ना लिया जाए अथवा मस्टरोल पर भुगतान न किया जाए।राष्ट्रीय मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम मनरेगा में मजदूर के हाजिरी के लिए ग्राम रोजगार सेवकों को श्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त स्मार्टफोन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। जनपद के ग्राम रोजगार सेवकों की ईपीएफ की धनराशि होल्डिंग अकाउंट से हमारे UAN खाते में भेजा जाए। जनपद के समस्त ब्लाकों पर प्रत्येक सप्ताह मीटिंग ली जाए और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए तथा जनपद के कुछ ब्लाकों के मनरेगा सेल में ग्राम रोजगार सेवकों के कार्यों पर ध्यान न देकर फर्जी रूप से लगाए गए प्राइवेट व्यक्तियों के कार्यों पर ध्यान दिया जाए। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी और डीसी मनरेगा के साथ जल्द बैठक कराकर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया है।समस्याओं के निराकरण न होने पर संगठन वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।वही समस्याओं को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की और ईपीएफ धनराशि कटौती को लेकर नाराजगी व्यक्ति की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, राजकुमार गुप्ता, रामनिवास, बैजनाथ, लाल चंद्र राव, कमलेश तिवारी, वीरेंद्र यादव, सुनील कुमार, अशोक कुमार, राम अनुज, बृजेश यादव, इंद्रजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, तीर्थराज मौर्य, राजन चौधरी, रामचेत चौहान, जितेंद्र कुमार, मारकंडे, राजेंद्र प्रसाद, राजाराम त्यागी, अमरनाथ मिश्रा, संगम त्रिपाठी, अश्वनी त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।
रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।