Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सैकड़ों नम आंखों ने दी शौर्य पुरुष जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि

Spread the love

रोटरी क्लब कुशीनगर एवं युवा व्यापार मंडल कसया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

गुरुवार शाम को रोटरी क्लब कुशीनगर एवं युवा व्यापार मंडल कसया के संयुक्त तत्वाधान में भारत के शौर्य पुरुष जनरल विपिन रावत तथा अन्य सभी मृतक वीरों के लिये शोकसभा एवं श्रद्धाजंलि का आयोजन कसया स्थित अमर शहीद स्मारक पार्क में किया गया, जिसमें नगर के सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

कुशीनगर।इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी  ने कहा कि जनरल रावत का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। जनरल रावत ने पुलवामा के हमले के बाद पाकिस्तान को विध्वंस की भाषा में जवाब दिया, चीन को उसकी हरकतों में नाकाम किया, भारत की तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बैठाने के लिए कई सार्थक कदम उठाए। 

 इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ० एम.एच खान सचिव वाहिद अली, संरक्षक राकेश जायसवाल, गौरव मद्धेशिया, विजय कृष्ण द्विवेदी, सदरे आलम, दिनेश यादव, इम्तियाज आलम, डॉ० जे.के पटेल, साहिल अहमद, अरुण वर्मा, अंकित गर्ग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश मद्धेशिया, महामंत्री राजन जायसवाल, चंद्रप्रभा पाण्डेय, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, सभासद ओम प्रकाश वर्मा, ओम प्रकाश जायसवाल, अमिय गुप्त, पुनीत श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी, पंकज शर्मा, संतोष तुलस्यान, दुर्गेश अग्रवाल, आदित्य सिंह, अनिल सोनी, रविंद्र विश्वकर्मा, अमरीश विश्वकर्मा, राकेश गिरी, तहज्जूद खान, प्रमोद गुप्ता, आशिक अली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[horizontal_news]
Right Menu Icon