रिपोर्ट – हरीश सिंह
संत कबीर नगर । प्रदेश सरकार भले ही जिला अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दम भर रही हो लेकिन हालात इसके विपरीत है ताजा मामला संत कबीर नगर जिले के संयुक्त चिकित्सालय खलीलाबाद का है जहां स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने की बजाय दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है । शुक्रवार को संयुक्त चिकित्सालय खलीलाबाद में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे के लिए मरीजों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा, तो वहीं अदंर कुछ डाक्टर आराम फरमाते देखे गए ! डॉक्टरों के मनमाने रवैए एवं घोर लापरवाही के चलते अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही बावजूद उनकी सुधी लेने कोई नहीं आया । बताते चलें कि बीते दिन संयुक्त चिकित्सालय खलीलाबाद में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बौद्ध अरविंद सिंह पटेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था तथा लापरवाह डाक्टरों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही थी बावजूद डाक्टरों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। संयुक्त चिकित्सालय में तथाकथित डाक्टरों द्वारा सरकार की छवि धूमिल करने में कहीं से भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रहा है । इन लापरवाह डाक्टरों पर सरकार के आदेशों-निर्देशों का कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है, नहीं तो अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ के बावजूद वे अंदर बैठकर आराम नहीं फरमाते !



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि