Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों की विभिन्न विभागों द्वारा अनुपालन आख्या एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन से संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मेहदावल बायपास के वेंडर्स को आवागमन की सुविधा की दृष्टिगत आसपास के खाली सरकारी जमीन पर जगह चिन्हित कर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जाए। एनएचएआई मार्ग के किनारे झाड़ियों एवं नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अभियान चलाकर माल वाहक गाड़ियों के पीछे विशेष तौर पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर/रेडियम पट्टी लगाया जाए। शहर में चिन्हित जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ने की कार्यवाही से संबंधित जिलाधिकारी द्वारा अधिसाषी अधिकारी नगर पालिका एवं कार्यकारी संस्था को निर्देशित किया गया।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि शहर में 15 सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हेतु जगह को चिन्हित करते हुए बनाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।जिलाधिकारी ने बरदहिया बाजार में सड़कों के किनारे आवागमन को सुगम बनाने के दृष्टिगत सड़कों के किनारे सटाकर दुकान लगाने वालों को एक बॉर्डर लाइन निर्धारित करते हुए उसके पीछे ही दुकान लगाने की अनुमति दी जाए, उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापार मंडल से वार्ता कर सड़क के किनारों पर दुकान लगाने की सीमा निर्धारित कर दी जाए।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतको को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया  जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि विशेष रूप से शहर के चौराहों एवं सकरी सड़कों को चौड़ीकरण करने की ऐसी योजना बनाई जाए जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने जनपद में टैक्सी स्टैण्ड का संचालन सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। शहर में आवश्यकतानुसार और स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु नगर पालिका के अधिकारी को निर्देशित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय।जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करने के दृष्टिगत छात्र/छात्राओं सहित आम नागरिका को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामानुज कनौजिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, डीआईओ एनआईसी चंद्रशेखर यादव, यातायात निरीक्षक परमहंस, एसडीओ विद्युत केएन शुक्ला, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon