मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दुर्घटना में
शहीद सेना अधिकारी बिपिन रावत के साथ सभी दुर्घटनाग्रस्त लोगो को दी श्रद्धांजलि।
11 दिसम्बर को प्रधानमंत्री 9 जनपद को जोड़ने वाली सरयू नहर कार्यक्रम बलरामपुर में करेंगे।योजना से लगभग 30 लाख किसान होंगे प्रभावित के निरीक्षण हेतु गोपिया बैराज आये मुख्यमंत्री।
मिहींपुरवा/बहराइच– उत्तर प्रदेश में सिचाई हेतु 9 जनपदो को जोड़ने वाली सरयू नहर लोकार्पण कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु गोपिया बैराज आये मुख्यमंत्री ने कल हुई विमान दुर्घटना में शहीद लोगो को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री जी दोपहर 1:45 पर गोपिया बैराज पहुंचे उनका भाषण गैर राजनीतिक रहा उन्होने सबसे पहले विमान दुर्घटना के शिकार लोगो के प्रति श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि यद्धपि आज देश अपने सेना अधिकारी विपिन रावत जी के दुखद निधन से आहत है सैन्य अधिकारी रावत के साथ मे कुछ सीनियर अधिकारियों का भी हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन हुआ है पूरा देश अपने सैन्य अधिकारियों को उनकी देश सेवा के प्रति नमन करता है और श्रद्धांजलि देता है । उन्होने कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश में भी इन्ही कार्यक्रमो के साथ जुड़े हुये है क्योंकि उप्र के दो सैन्य अधिकारी भी जनरल रावत के साथ विमान में थे विंग कमांडर वरूण सिंह गम्भीर रुप से घायल है आगरा निवासी सैन्य अधिकारी पृथ्वी सिंह चौहान भी दुर्घटना के शिकार हुये है। सभी शोक संतप्त परिवारो से हमारे वरिष्ठ मंत्री मिलरंगे तथा मैं स्वयं उन परिवारो मिलूंगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परसो प्रधानमंत्री का 9 जनपदो को जोड़ने वाली सरयू नहर लोकार्पण कार्यक्रम है जिसे बलरामपुर में सम्पन्न होना है। उन्होने कहा कि 1972 में ये योजना बन गयी थी 1982 में इस योजना का विस्तार हुआ जिसे 9 जनपद में लाया गया। 2017 तक इस योजना में 52 प्रतिशत कार्य हो पाया था 2017 के बाद इसमें 48 प्रतिशत काम हुआ है।इस योजना से लगभग 30 लाख किसान प्रभावित होगे यह बड़ी योजना है। इसका लोकार्पण परसो होना है इसी कार्य के निरीक्षण हेतु मै यहां आया हूं। उन्होने कहा कि यह नहर सिचाई की बेहतर सुविधा देती है। प्रधानमंत्री कृषि किसान योजना के माध्यम से इस कार्य में तेजी आयी है। इसी का परिणाम है कि यह योजना पूरी हो सकी है। यहा के किसान इसका लाभ ले यह योजनाकिसानो को समर्पित है।प्रधानमंत्री का संकल्प था कि इस परियोजना को पूरा करुंगा यह सपना पूरा होगा। इसी कार्य के निरीक्षण हेतु में यहां आया हूं मुझे पूरा विश्वास कि किसानो को इसका पूरा लाभ मिलेगा।कार्यक्रम में जिला प्रशासन समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।*रंगोली देख मुख्यमंत्री हुये मोहित जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षको की प्रशंसा की*मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से उत्तर कार्यक्रम स्थल आते समय गोपिया बैराज के निरीक्षण हेतु डैम पर पहुंच गये निरीक्षण के दौरान वहां बनी रंगोली की भी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु बेसिक शिक्षक शिक्षा विभाग की ओर से रंगोली बनाई गई थी मुख्यमंत्री के जाने के बाद जिलाधिकारी ने मंच पर आकर विशेष रूप से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं अधिकारियों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी की ओर से प्रशंसा के शब्द सुन विकासखंड मिहींपुरवा के सभी शिक्षक गदगद रहे । *जनता से नही मिल सके मुख्यमंत्री । निराश हुये ग्रामीण*मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल के थोड़ी दूर एकत्र हो गए थे ग्रामीणों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री संभवतः उनसे भी आकर मिले किन्तु कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण और प्रोटोकाल में न होने के कारण मुख्यमंत्री का वहां पहुंचना सम्भव नही था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डैम से ही हाथ हिलाकर ग्रामीणो का अभिवादन स्वीकार्य किया।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।