डीएम ने कलेक्ट्रेट, एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व सीडीओ ने विकास भवन पर किया ध्वजारोहण।
हम सबको अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं उत्साह के साथ निर्वहन करना ही उन महानायकों, क्रान्तिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली एवं देश भक्ति-डीएम।
डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन को अंग-वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित।
संत कबीर नगर । जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर प्रातः 08:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कलेक्ट्रट भवन पर तथा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन पर तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने विकास भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा आजादी के अमर सपूतों एवं क्रान्तिकारियों को श्रद्धांजली एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता तथा अखण्डता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण के बाद अधिकारियों/कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं पत्रकार बन्धुओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का इमानदारी, लगन एवं उत्साह के साथ निर्वहन करते रहना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति और देश को आजादी दिलाने वाले महानयकों, क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली है।जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।ध्वजारोहण के उपरांत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों, वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव एवं गणमान्य नागरिकों ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, पत्रकार बंधुओ को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम जिन आदर्शाें की बात प्रायः करते है उन्हें सबसे पहले अपने व्यवहार में लाना ही देश एवं समाज के प्रति सच्ची सेवा है। हम सभी को अपने स्तर पर ही एक छोटी कड़ी के रूप में ही सही, हमेशा न्याय का पक्ष लेना चाहिए, हमारा एक छोटा सा कार्य ही देश हित एवं समाज के लिए प्रेरणा बनेगा। वक्तागणों ने देश भक्ति की व्यक्ति विशेष के स्तर पर कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के व्यवहारिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी दिनचर्या में बहुत से ऐसे अवसर मिलते है जिनका निर्वहन कर हम एक जिम्मेदार नागरिक और देशभक्त होने का बोध कर सकते है। कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बोधन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने स्वतंत्रता की महत्ता को रेखांकित करते हुए देश की सीमाओं पर तैनात बीर जवानों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा तथा देश की रक्षा में शहीद हुए सपूतों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया। वक्तागणों ने आज के भारत को विकास के सभी क्षेत्रों में मजबूत और आत्म निर्भर भारत बनाने की दिशा में अपने विचार व्यक्त किये।जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने पुरानी तहसील खलीलाबाद गेट पर बैण्ड बाजे के साथ निकाली गयी एन0सी0सी0, स्काउट गाइड, विभिन्न स्कूलों के बच्चों के परेड व शिक्षा, वन, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार सहित अन्य विभागों की झााकियों की सलामी लेते हुए कार्यक्रम की सराहना की।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, अपर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डॉ0 सुनील कुमार, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, तहसीलदार जनार्दन, जिला होमगार्ड कमांडेंट शैलेंद्र मिश्रा, नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी, पीओ डूडा प्रेमेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य हीरालाल इंटर कॉलेज रामकुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती, वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार गुप्ता, सुभाष चंद्र यादव प्रशासनिक अधिकारी बद्री प्रसाद श्रीवास्तव सहित अधिकारी/कर्मचारीगण छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्काउट गाइड्स के बच्चे एवं संभ्रांत नागरिक गण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।