संत कबीर नगर । जिले के विकास बघौली अंतर्गत ग्राम पंचायत आटा कला में ग्राम प्रधान एखलाक अहमद द्वारा सैकड़ो ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में हरिशंकरी पौधा लगाया गया । तत्पश्चात ग्राम प्रधान एखलाक अहमद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने शानदार जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को उनके दूरदृष्टी सोच के लिए धन्यवाद देता हूं ।

ग्राम प्रधान ने कहा कि हम सभी अपनी खोई हुई विरासत को वापस लाना चाहते हैं । जिसके क्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत में हरिशंकरी पौधा लगाया जाना शासन की मंशा है। हरिशंकरी पौधा रोपण में एक ही साथ पीपल, बरगद, तथा पाकड़ के मिश्रित पौधे को लगाया गया। ग्राम प्रधान ने कहा कि उक्त पौधों में जहां देवताओं का वास होता है वहीं इन पौधों का वैज्ञानिक तौर तरीके पर भी इनका महत्व अलग है । यह ऐसे पौधें हैं जो 24 घंटे अनवरत आक्सीजन देने का काम करते हैं । हम सभी इंसान हों या जानवर किसी को भी यदि 2 मिनट ऑक्सीजन ना मिले तो उनके जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा । इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम लोग अपने-अपने घर,खेत-खलिहानों में कम से कम एक फलदार व छायादार पौधे जरुर लगाएं तथा उनका उचित देखभाल भी करें ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।