Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुई महुली पुलिस ।

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

पल पल की जानकारी ले रहे है SHO महुली रामकृष्ण मिश्र

संत कबीर नगर। महुली थाना क्षेत्र में सरयू से जल भर कर विभिन्न शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करने जाने वाले कावड़ियो की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम पुलिस टीम द्वारा किए गए है। इंस्पेक्टर महुली राम कृष्ण मिश्र भी भोर से ही पल पल की जानकारी लेते हुए गश्त कर रहे है।उन्होंने क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है तथा निगरानी के लिए टीम भी गठित की है। इंस्पेक्टर महुली रामकृष्ण मिश्र ने कावड़ यात्रा वाले मार्गो पर यातायात व्यवस्था ठीक रखने तथा अतिक्रमण हटाने के प्रति काफी सख्ती बनाए हुए है।उन्होंने कहा कि त्योहारों पर अराजकता फैलाने वालो को चिन्हित कर लिया गया। आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की उन्होंने लोगो से अपील करते है कहा है कि कही भी यदि विवाद की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। पुलिस हमेशा आम जनता के साथ खड़ी नजर आएगी। उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। वह चाहे कितनी ही पहुंच वाला क्यों ना हो।क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और फरियादियों को न्याय मिले यही हमेशा उनका प्रयास रहता है।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अभियान चलाकर चौराहों और कस्बा में अनायास बिना काम के बैठने वालो को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर राम कृष्ण मिश्र ने कहा कि स्कूल के इर्दगिर्द घूमने वालो पर पुलिस की कड़ी निगरानी की जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon