रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर। पारदर्शिता ,सहभागिता एवंं जवाबदेही के अनुपालन में विकास खंड हैसर बाजार के ग्राम पट्टी बड़गो हिसा समोगर, परसहर पूर्वी,नेतवापुर, पतजीव,नाउन कला, में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया । जहां पर सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिनों तक गांव में हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया तत्पश्चात आज तीसरे दिन ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्रामीणों के समक्ष एमआईएस रिपोर्ट को पढ़कर सुनाते हुए पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत गांव में हुए विकास कार्यों का क्रमानुसार ऑडिट किया गया। तथा टीम कोऑर्डिनेटर देवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक अंकेक्षण के मूल उद्देश्यों को बताया गया। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान – संजू राय, रोजगार सेवक -संजय कुमार , मुन्ना राय, शुभम राय,विजय प्रसाद, सुदामा प्रसाद, चन्द्र मोहन,मिथुन, सुमन,सुधा,चंदाइसी क्रम में परसहर पूर्वी के प्रधान प्रतिनिधि गणेश पाण्डेय, विशाल, हनुमान, प्रसाद, रामधारी, रामाशीष, संतोष कुमार, शीतला देवी, नीरज कुमार, सुनीता, अरविन्द, कुमार आदि सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।