साफ संदेश ( दुर्गेश मिश्र ) संत कबीर नगर । मेंहदावल क्षेत्र के गोविंदपुर मईला गांव में सेब खाने के बाद अचानक दो सगी बहनों की तबीयत बिगड़ गई। घर में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में बच्चियों को मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां उपचार में दौरान एक की मौत हो गई।
वहीं, दूसरी बहन की हालत नाजुक होने पर उसे उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मेंहदावल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मईला निवासी शेखर यादव की दोनों पुत्री मनीता यादव (19) व संगीता यादव(8) ने सोमवार का उपवास रखा था।
देर रात 10 बजे गांव के पास स्थित बाराखाल चौराहे से सेब लाकर खाया। इसके बाद दोनों सोने चली गई। कुछ देर बाद ही दोनों की स्थिति काफी बिगड़ने लगी। सीने व पेट में दर्द व गले में दर्द की शिकायत परिवार के लोगों से किया। दोनों को मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां पर छोटी बेटी संगीता यादव को चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया। मनीता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में स्थिति गंभीर देख उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पिता शेखर यादव तथा परिजन भी बच्चियों के व्रत का जिक्र करते हुए बताया की बच्चियां सेब खाकर सोने चली गई थी। रात में अचानक पेट दर्द की शिकायत किया और तब हम लोग दोनों बच्चियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां छोटी बेटी संगीता को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया जबकि दूसरी बेटी का इलाज गोरखपुर में चल रहा है।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।