Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सहायक अभियंता के निर्देश पर बचाव कार्य शुरू।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 0; cct_value: 0; AI_Scene: (16, 0); aec_lux: 130.83525; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 45;

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

कुआनो नदी के अतरौलिया उर्फ मठिया के निकट खेतों के कटान का मामला

कटान स्थल पर मिटटी भरी बोरी डालकर रोकी जा रही है कटान

(महुली )संत कबीर नगर । पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते कुआनो नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है नदी अतरौलिया उर्फ मठिया के पास खेतों की कटान कर रही है जिसे रोकने के लिए सहायक अभियंता अवधेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को और अभियंता अपने टीम के साथ बोरी में मिट्टी व बल्ली डालकर काटना स्थल को घेर कर रोकने का काम शुरू कर दिया गया है।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 32768; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 133.57126; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 44;

इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम अतरौलिया उर्फ मटिया में कुआनो नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण नदी किसानों के खेतों की कटान कर रही है परिणाम स्वरुप अब तक गांव के माधव, राम सिंह ,कल्पनाथ ,सुरेंद्र ,राम दरस ,इंद्रजीत, चंद्रिका ,बलिराम चौहान ,सतई ,प्रभुनाथ ,लालचंद ,आदि दर्जनों किसानों के लगभग 5 एकड़ खेत नदी में विलीन हो चुके हैं उनके फैसले भी नष्ट हो गई हैं जिससे किसान दहशत में आ गए थे ।ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अलावा तहसील प्रशासन को दिया था जिसकी जानकारी होने पर सोमवार को एसडीओ सिंचाई विभाग अवधेश कुमार मौके का निरीक्षण किया ।तथा खेतों की हो रही कटान को रोकने के लिए तत्काल बांस बल्ली व मिट्टी को बोरी में डालकर उसे रोकने के लिए संबंधित दिशा निर्देश दिया। जिसके क्रम में मंगलवार को कटान रोकने के लिए मिट्टी भरकर बोरी खेतों के किनारे डाली जा रही है ग्राम प्रधान ने बताया कि मिट्टी भर बोर को काटना स्थल पर डालना कोई फायदा नहीं है उन्होंने प्रशासन से कटान स्थल पर रोड डालकर कटान रोकने की मांग किया है उधर कठिनाइयां नदी के उफान से गांव के ही भैरव और श्री राम के घर के करीब पानी पहुंच गया है जिससे उनके परिवार में दहशत का माहौल है

[horizontal_news]
Right Menu Icon