विधायक बलहा सरोज सोनकर एंव आनंद गौड़ रहे मुख्य अतिथि।
विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एंव ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा रहे।
क्रीड़ा रैली में दौड़, लम्बीकूद, ऊंची कूद, खोखो, वालीबाल, कबड्डी, गोला फेक, सुलेख, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मिहींपुरवा/बहराइच- विकासखंड मिहींपुरवा में बुधवार को परिषदीय विधालयो की ब्लाकस्तरीय क्रीड़ा रैली आयोजित की गयी। मिहींपुरवा कस्बे के दरोगापुरवा मैदान में आयोजित इस क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर एंव सांसद प्रतिनिधि आनंद गौड रहे तथा विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एंव ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा रहे।

क्रीड़ा रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी की ओर से दीप प्रज्जवलित करके किया गया तत्पश्चात छात्रा छात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रेमप्रकाश सिंह एंव मोइनुद्दीन खान की ओर से संयुक्त रुप से किया गया।
बुधवार को आयोजित क्रीड़ा रैली में सर्वप्रथम छात्रों की ओर से मुख्यअतिथि को मार्चपास्ट कर सलामी दी गयी इसके बाद गत वर्ष का चैम्पियन अमन कुमार ने मशाल दौड़ पूरी की।
इस मौके पर दौड़, लम्बीकूद, ऊंची कूद, खोखो, वालीबाल, कबड्डी, गोला फेक, डिस्कस थ्रो, सुलेख, चित्रकला आदि प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी गयीं। क्रीड़ा रैली में मिहींपुरवा के सभी दस न्याय पंचायतो के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता अंर्तगत 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कारीकोट के राजकुमार प्रथम तथा बालिका वर्ग में कारीकोट की निशा प्रथम रहीं। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में झाला के जितेन्द्र यादव प्रथम तथा बालिका वर्ग में उर्रा की खुशबू प्रथम रहीं। खोखो प्रतियोगिता में न्याय पंचायत गोपिया को पहला स्थान मिला तथा वालीबाल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत लौकाही प्रथम रही।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नयायपंचायत मिहींपुरवा को पहला स्थान मिला।
क्रीड़ा रैली समापन के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा डाक्टर अजीत कुमार सिंह ने रैली में आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया उन्होने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रो का
उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेलो सामाजीकरण प्रक्रिया को मजबूत करता है खेलों से बालक का सर्वांगीण विकास होता है इसलिये छात्रों का खेलों में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। सभी शिक्षक अपने अपने विधालय में नियमित रुप से क्रीड़ा प्रतियोगिताएं करवाते रहें।
इस मौके पर सुनील चौधरी गिरीश राम खलीक अहमद, राजकुमार, राजेश गुप्ता, सगीर अंसारी, बलवंत सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, सरवन सिंह, मोइनुद्दीन खां, मधु चौधरी, मामून रशीद, राशिद खान, संदीप मौर्या, अनुज चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।