संत कबीर नगर – शासन के निर्देश के क्रम में हैसर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डेबरी में सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक का आयोजन किया गया । जहां पर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों से संबंधित अभिलेखों का मिलान करते हुए आडिट टीम द्वारा उपस्थित जन समूह के बीच मनरेगा से हुए विकास कार्यों का बिंदुवार समीक्षा किया गया । समीक्षा के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में कराए गए कच्चे-पक्के कार्यों की संख्या 28 है जिसमे 20 कार्य कच्चा तथा 08 काम पक्का है। सोशल आडिट टीम को ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की परीक्षाओं में जहां अनियमितता पाई गई, वहीं ग्राम प्रधान अजय निषाद द्वारा एक ही परिवार जिसमें पति-पत्नी दोनों का जाब कार्ड बनवा दिया गया । जिसमें रीना पत्नी राधेश्याम का जॉब कार्ड संख्या 74 00 1024001/1034 तथा राधेश्याम के जॉब कार्ड की संख्या 7400124001/1035 है। एक ही परिवार में दो जॉब कार्ड से ऐसा प्रतीत होता है कि अगर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का यदि सही से जांच करवाया जाए तो न जाने कितनी कमियां उजागर होंगी ? वहीं सोशल ऑडिट बैठक में सचिव ,टीए तथा पंचायत सहायक अनुपस्थित रहे।
ग्राम डेबरी में सोशल आडिट के दौरान मिली खामियां, एक ही परिवार को 100 दिन की जगह 152 दिन दिया गया रोजगार !

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।