(महुली) संत कबीर नगर। नाथ नगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनोहर के ग्रामीण रास्ता की समस्या को लेकर सालों से परेशानी झेलने को मजबूर है और रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और घरों से निकलकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी ग्रामीणों में चेतावनी देते हुए कहा कि गांव में अगर जल्दी रास्ता की संचित व्यवस्था नहीं होती है तो ग्रामीण वृहद आंदोलन करेंगे ।आपको बताते चले की फरेनिया, देवकली खुर्द , लखनोहर ,जरमा पट्टी , गांव का मुख्य मार्ग है। ग्राम वासियों का घर से निकलकर बाहर जाना दुर्लभ हो गया है ।ग्रामीणों का कहना है की रास्ता की समस्या के लिए प्रधान ने अधिकारियों तक पहुंच कर अपनी पीड़ा सुना चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है की राहगीरों को आने-जाने में दुर्घटना भी कई बार हो गया है ।लेकिन गांव के रास्ता की समस्या का समाधान नहीं कराया गया । प्रदर्शनकारी ग्रामीण ग्राम प्रधान रमेश पासवान, हैदर अली, सोएअली ,कमरुद्दीन, मंगरु प्रसाद, रविंद्र दुबे, शंभू नाथ चौधरी, आबिदा खातून ,सजरुद्दीन निशा ,खलीपुन निशा, आदि ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द गांव से रास्ता की समस्या को निजात नहीं दिलाया गया तो वह सभी वृहद आन्दोलन करेंगे ।
रास्ता को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।