संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद संत कबीर नगर के मगहर कबीर चौरा पर संत निवास और मेडिटेशन सेन्टर का निर्माण कराये जाने के संबंध में प्रमुख सचिव, पुरातत्व विभाग, सांस्कृतिक मंत्रालय, उ0प्र0 लखनऊ को प्रस्ताव एवं प्रारम्भिक आंगणन भेजा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कबीर चौरा मगहर वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त स्थल है जहां पर विभिन्न देश-प्रदेश से पर्यटकों का आवागमन बना रहता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं जनहित के दृष्टि से कबीर चौरा मगहर में संत निवास और मेडिटेशन सेन्टर का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा प्रारम्भिक आगणन सहित भेजे गये प्रस्ताव की धनराशि लगभग 1447 लाख रूपये है।, जिसमें मेडिटेशन हॉल, कमरा, किचेन, डाइनिंग हॉल, एडमिन ब्लॉंक, प्रतिक्षालय, रास्ते एवं बाउड्रीवाल आदि शामिल है।
डीएम ने जनपद के मगहर कबीर चौरा पर संत निवास और मेडिटेशन सेण्टर का निर्माण कराये जाने सम्बंधी शासन को भेजा प्रस्ताव।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।