Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम व एसपी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के साथ परसामाफी ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं का किया गया स्थलीय निरीक्षण।

Spread the love

संत कबीर नगर । डीएम महेंद्र सिंह तंवर द्वारा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार के साथ विकासखंड संस्था के अंतर्गत परसामाफी ग्राम पंचायत में फिटनेस राजकीय इंटर कॉलेज एवं सद्भाव मंडप का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता की जोच हेतु जनपद स्तर से तकनीकी टीम गठित की गई, जिसकी अनुपालना आख्या प्रस्तुत की जाए तथा आधारभूत संरचना विकास संस्थान का निर्माण कार्य 15 अगस्त 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। जिला आयुक्त ने निर्देश दिया कि परसामाफी स्थित शिव मंदिर के पर्यटन विकास कार्य को, मन्दिर में किया जाएगा। का जीर्णोद्धार कार्य/निर्माण में हुए बिलम्ब हेतु उत्तरदायित्व निर्धारण करने हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। भुगतान में बिलम्ब हेतु कार्यदायित्व वाली संस्था को नोटिस जारी किया जाए। सद्भाव मंडप के निरीक्षण में निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया, विद्युत कनेक्शन एवं जल आधारित कनेक्शन का कार्य अभी नहीं हुआ है। इस संबंध में अस्थमा द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य से पीड़ित भवन को हस्तगत कराने की औपचारिकता पूरी की जाए। जिला मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा यह उजागर किया गया कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य के कारण जल निकासी की गंभीर समस्या है। पूरे ग्राम पंचायत में जल निकासी के संबंध में तकनीकी टीम के माध्यम से स्थलीय सर्वेक्षण/सर्वेक्षण का कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूरा करते हुए, पूरे ग्राम पंचायत में जल निकासी की उचित व्यवस्था की गई है। योजनान्तर्गत एवं वित्त आयोग की सिफारिशों से कन्वर्जेन्स सदस्य उपस्थित हुए। निरीक्षण के दौरान डी0सी0 प्रभात द्विवेदी, ओएसडी बलदाऊ शर्मा सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon