Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कैदियों में जल्द न्याय मिलने की जगी उम्मीद, एलएडीसीएस के अधिवक्ताओं ने शुरु किया मुहिम।

Spread the love

संत कबीर नगर । जिला व सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में तथा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर मंगलवार को एलएडीसीएस के अधिवक्ता जिला कारागार पहुंचे। विभिन्न बैरकों में पहुंचकर निरुद्ध कैदियों से मुलाकात किए। निरुद्ध बंदियों को शीघ्र व सुलभ न्याय मिलने की उम्मीद जग गई है।लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जो लोग निर्धन वर्ग से आते हैं तथा अधिवक्ता नही कर पाने से उनके मामले लंबित रहते हैं तथा वे जेल में निरुद्ध हैं, ऐसे लोगों को निःशुल्क व शीघ्र न्याय दिलाने के उद्देश्य से जनपद में एलएडीसीएस निरंतर कार्यरत है। जेल में निरुद्ध कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के जंगल ऊन निवासी रामकृष्ण, घनघटा थानाक्षेत्र का चपरा पूर्वी गांव निवासी गुड्डू निषाद तथा दुधरा कला गांव निवासी दयाराम तथा रामपुर दक्षिणी गांव निवासी राजू, बस्ती जिले का थाना बस्ती का रामेश्वरी मोहल्ले के रहने वाले सूरज मिश्र, बेलहर कला थानाक्षेत्र के निवासी लालबहादुर ने निःशुल्क अधिवक्ता की मांग किया। अस्टिस्टेंट डिफेंस काउंसिल मो. दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव के द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किए जाने हेतु औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार राय, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, जेल के पैरालीगल वालंटियर पंकज गुप्ता तथा बंदी जन आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon