रिपोर्ट-हरि प्रसाद
कुशीनगर – खड्डा खेत मजदूर यूनियन संयोजक विभूती प्रसाद चौहान के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी खड्डा मुख्यालय पर अपने पांच सूत्रीय. मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन हुआ उनकी मांगे निम्न है।धनौजी आबादकारी ग्राम सभा की भूमि पर बाहरी व अन्य व्यक्तियों द्वारा लिए गये अवैध कब्जे से बेदखल कर कानूनी कार्यवाही किया जाय किस माध्यम से बाहरी व अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा लिया गया इसकी जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाय।स्थगन आदेश के बावजूद ग्राम सभा के भूमि पर बाहरी व अन्य व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया जांचकर कार्यवाही किया जाय ग्राम सभा के भूमि पर
पात्र व्यक्तियो का आवासीय पट्टा व कृषि पट्टा दिया जाय।ग्राम सभा की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा लिए गये स्थगन आदेश को निरस्त किया जाय। उपजिलाधिकारी महोदय धरना पर बैठे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों से उनके पांच सूत्रीय मांगो. का ज्ञापन लेकर उनको आश्वासन दी कि उक्त मामले की त्वरित जांच होगी और दोषियों के विरूद्ध शक्त कार्यवाही की जायेगी और धरना को स्थगित करायी। उक्त अवसर पर यूनियन संयोजक विभूती प्रसाद चौहान के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला महामंत्री अयोध्या लाल श्रीवास्तव ग्राम प्रधान धनौजी सुरेश राजू प्रसाद, सलीम, दुखी, विपत,मुस्तफा ,उदय गौड़,राम अवध इत्यादि लोग भी सामिल रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।