संत कबीर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में “व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)” SVEEP (Systematic Voter’s Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में प्रभा देवी महाविद्यालय खलीलाबाद एवं ब्लूमिंग बड्स एकेडमी खलीलाबाद, संत कबीर नगर के लगभग 1000 छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम प्रभादेवी महाविद्यालय खलीलाबाद कैम्पस में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला पंचायतराज अधिकारी अविनाश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी-खलीलाबाद विजय कुमार सिंह के साथ-साथ एम0डी0 प्रभा एजूकेशन ग्रुप श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी, समन्वयक विजय कुमार राय, प्रधानाचार्य प्रमोद त्रिपाठी, श्रीमती मीरा भारती प्राधानाध्यपिका प्राथमिक विद्यालय उस्का खुर्द, संत कबीर नगर आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनकों मतदान दिवस दिनांक-25 मई, 2024 को उनके बूथ पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया एवं लोकतंत्र में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी के महत्व के बारे में बताया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलायी गयी। समस्त छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभादेवी महाविद्यालय खलीलाबाद, संत कबीर नगर के गेट कैम्पस से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी, जो बिधियानी चौराहा मधुकुंज टाकिज होते हुए पुनः कैम्पस में समाप्त हुई। उक्त रैली में छात्र/छात्राओं द्वारा स्लोगन एवं गीत के माध्यम से मतदान हेतु मतदाताओं को जागरुक किया गया।
सीडीओ की अध्यक्षता में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि