गोरखपुर । सर्वधर्म सद्भाव एवम वसुधैव कुटुंबकम् का आधार सूत्र धरा धाम इंटरनेशनल गोरखपुर के संस्थापक सौहार्द शिरोमणि मानद कुलपति संत सौरभ एवम उनकी धर्मपत्नी डा रागिनी पाण्डेय पर अधारित सर्वोदय किसान पी जी कॉलेज के प्राचार्य ,सुप्रसिद्ध साहित्यकार/कवि डॉ रामकृपाल राय द्वारा लिखित अपठित गद्यांश व कवि/पत्रकार डॉ .अमिताभ पाण्डेय, कवयित्री सुनीता सिंह सरोवर एवम कवि आर सी यादव द्वारा रचित अपठित पद्यांश /गद्यांश को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के इंटरमीडिएट(सामान्य हिन्दी/साहित्यिक) पाठ्यक्रम हेतु सर्वेश वर्मा द्वारा सम्पादित पुस्तक (नगीन प्रकाशन) में स्थान दिया गया है।
डॉ .रामकृपाल राय एवं डॉ .अमिताभ पाण्डेय ने कहा कि किसी भी लेखक/रचनाकार की कृति पाठ्य-पुस्तकों
में प्रकाशित होना गौरव की अनुभूति कराता है।
उसके लिए डा सौरभ ने उत्तर प्रदेश पाठ्यक्रम पुस्तको के प्रकाशक नगीन प्रकाशन एवम संपादक डा सर्वेश कांत वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।
सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ एवम रागिनी पर लिखित गद्यांश एवं पद्यांश पढ़ेंगे बारहवीं के छात्र



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।