Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नित्या पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन

Spread the love

संत कबीर नगर। क्षेत्र में अच्छी शिक्षा मुहैया कराने को लेकर नित्या पब्लिक स्कूल का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
विकासखंड खलीलाबाद के मेहदावल मार्ग पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के बगल में चनवापार, बनकटिया में नित्या पब्लिक स्कूल (सीबीएसई पेटर्न इंग्लिश मीडियम) का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ।


मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ भूपेंद्र सिंह (विकासखंड बेलहर कला) व विशिष्ठ अतिथि छोटे लाल यादव ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
ब्लॉक प्रमुख डॉ भूपेंद्र सिंह ने उद्घाटन के दौरान बताया कि बच्चों का व्यक्तित्व निखारने और उसका भविष्य संवारने में स्कूल की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। जहां बच्चे काफी तेजी से विकास करते हैं। ब्लॉक प्रमुख ने विद्यालय के प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।
नित्या पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने प्रतिभा कर स्कूल के गुणवत्ता को जाना तथा उद्घाटन के दिन ही तमाम अभिभावक संतुष्ट होकर 16 बच्चों का नामांकन कराया। उद्घाटन के दिन नामांकन कराए बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक ने शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर पुरस्कृत भी किया।
नित्या पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रभात यादव ने बताया कि हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनने जा रहा है, इस उद्देश्य से हम बच्चों का भविष्य ऐसा बनाएंगे की आने वाले समय को बच्चे प्राप्त कर सके।
डायरेक्टर प्रभात यादव ने बताया कि इस समय हमारे यहां नर्सरी से 8 तक की शिक्षा मिलेगी। आगे की शिक्षा के लिए भी प्रयासरत हैं, जो समय से बढ़ता रहेगा। इस दौरान रवि यादव, जय सिंह, चतुर्भुज यादव, बलराम यादव, देवनाथ यादव, विपिन, अमित कनौजिया सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon