संत कबीर नगर (धनघटा)। धनघटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ओझा पट्टी गांव निवासी संदीप नारायण ओझा को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का जिला महा सचिव नियुक्त किया गया प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल की संतुष्टि पर जिला अध्यक्ष विश्वा यादव ने संदीप नारायण ओझा को जिले का महासचिव नियुक्त किया संदीप नारायण ओझा ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी मिली उसका निर्वहन करने का प्रयास करूंगा और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने का काम करेंगे बधाई देने वालों मे दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ,आलोक यादव ,देवेंद्र चौहान ,वीरेंद्र चौहान ,सुनील पांडे ,प्रिंस चौबे, नंदू ओझा, डॉक्टर सेतु चौहान ,रितेश उपाध्याय, अंशिका पांडे, प्रिया पाठक ,आदि लोगों ने नवनियुक्त महासचिव को बधाई दी।
लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव बने संदीप नारायण ओझा।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।