भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाए सुनिश्चित-डी0ई0ओ0।
संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहित जारी होने के उपरान्त उसका कढाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने निर्वाचन डयूटी में लगाये गये प्रभारी अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्याे के निष्पादन से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रभारी अधिकारीगण अपने जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य का सम्पादन करना सुनिश्चित करेगें। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता जारी होने की सम्भावना है। उन्होंने समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं अपने विगत निर्वाचनों में अनुभवों के आधार पर आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने से सम्बंधित तैयारियां पहले से ही पूर्ण रखी जाए। आदर्श आचार संहिता जारी होने के उपरान्त एमसीसी टीम में लगे हुए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारीगण निर्धारित समय अवधि के भीतर समस्त होर्डिग, वैनर, पोस्टर, वाल राइटिंग आदि को मिटाने/हटवाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करायेगें। उन्होंने सभी सम्बंधित को निर्देशित किया है कि किसी भी स्थान पर कोई अवैध होर्डिंग, वैनर, किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार सामग्री जनपद में नहीं दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है कि सभी के द्वारा अपने-अपने कार्य के संबंध में तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करते हुए अपने कार्य को पूर्ण किया जाए ताकि चुनाव के दौरान समस्त चुनाव के कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप समयबद्धता के साथ संपन्न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में लोकतंत्र के पर्व को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने एवं जनपद में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर की कार्यवाही भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद में अधिक से अधिक मतदान संपन्न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं व्यय अनुवीक्षण के संबंध में जो टीम गठित की गई हैं उनके समस्त अधिकारीगण अपने समस्त तैयारी के साथ तत्काल प्रभाव से अपने अपने क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों के द्वारा सभी कार्य आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुरूप ही संपन्न किए जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिये है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारीगण चुनाव के सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष के साथ सम्पन्न करायेगें। प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारीगण संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की दिशा में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, ए0आर0टी0ओ0 प्रियंवदा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल सहित अन्य प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।