साफ संदेश कप्तानगंज कुशीनगर
मुस्तफा अली
कप्तानगंज कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज का नव जीणोद्धार / नव निर्मित भवन का लोकार्पण गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष व प्राप्त दर्जा राज्य मंत्री अतुल सिंह व ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से पुजा अर्चना उपरांत फीता काट कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा ने वृक्षारोपण की।
सोमवार को विकास खण्ड कप्तानगंज परिसर में जिर्णोद्धार /नव निर्मित भवन, मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। विकास खण्ड परिसर में नव निर्मित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, ब्लाक प्रमुख कक्ष, मुख्य प्रवेश द्वार,चार दीवारी का उच्चीकरण का कुल लागत लगभग 85 पच्चासी लाख रुपये है।
लोकार्पण के उपरांत मुख्य अतिथि ने कहा कि ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह के सक्रियता व लग्न की देन है कि विकास खण्ड का परिसर स्वच्छ व सुंदर दिख रहा है अधिकारियों के कार्यालय जर्जर हो गये थे ऐसे में जिर्णोद्धार व निर्माण जरुरी था।
इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि जनता की प्यार व सानिध्य मिलता रहा तो ब्लाक व क्षेत्र के विकास में हम कोई कैर कसर नहीं छोड़ेंगे।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी कुशीनगर ने वृक्षारोपण के उपरांत विकास कार्यों के गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए कहा कि विकास के कार्यों में किसी प्रकार की धन की कमी नहीं है ने देंगे।
इस दौरान विकास खण्ड अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ला, एडीओ आइ एस बी प्रमोद कुमार सिंह, अवर अभियंता ग्रामीण संतोष कुमार, वरिष्ठ लिपिक अखिलेश सिंह,एपीओ अमित भार्गव,विजय खेतान,आनन्द मिश्रा,राम प्रताप सिंह,शेष मणि गोंड, दिनेश सिंह, रानू अग्रहरी, रंजीत कन्नौजिया, प्रमोद पाण्डेय,गौतम सिंह,प्रेम सागर साहनी,तैमूर अंसारी, आलमगीर अंसारी योगेन्द्र प्रताप सिंघानिया, धर्मेन्द्र यादव, बृजेश त्रिपाठी, बृजेश कुमार विचित्र मणि, मुन्ना लाल विश्वकर्मा सहित ब्लाक कर्मी प्रधान, बीडीसी सदस्यव अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित