Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जनपद के खलीलाबाद एवं मेहदावल तहसील के 246 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ सकुशल संपन्न।

Spread the love

विधायक मेंहदावल, डीएम व एसपी ने कार्यक्रम में पहॅुचकर दिया नव-दम्पत्तियों को अशीर्वाद।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के खलीलाबाद एवं मेहदावल तहसील के 246 जोड़ो का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के हिसाब से सकुशल संपन्न हुआ।खलीलाबाद मुख्यालय पर जूनियर हाई स्कूल ग्राउंड खलीलाबाद में संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकासखंड सेमरियावां, बघौली, खलीलाबाद एवं खलीलाबाद नगर क्षेत्र के कुल 96 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ जिसमें 03 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। इसी प्रकार मेहदावल तहसील अंतर्गत जनता वैदिक महाविद्यालय मेहदावल में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत मेहदावल, सांथा, बेलहर, नगर बेलहर, नगर मेहदावल क्षेत्र के कुल 150 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति-रिवाज से सकुशल संपन्न हुआ जिसमें 09 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद एवं उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरुरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों के लड़के-लड़कियों की शादी करवाना है जो शादी का खर्च स्वंय नही उठा सकते। उन्होंने बताया कि यह योजना  मुख्यमंत्री द्वारा गरीब लडकियों की शादी के लिये सबसे अच्छी पहल है और अब कोई भी गरीब परिवार अपने लड़की की शादी को लेकर खुद पर बोझ नही महसूस करेगा क्योकि इसमें शादी का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाती है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री  की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बेटियों की शादियां पूरे सम्मान एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनायें  निष्पक्ष भाव से सभी धर्म, जाति एवं वर्ग के लोगों के लिये समानरूप से लागू हैं, जिसका लाभ विभिन्न विभागों के माध्यम से निरंतर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया  जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरुरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है।सामूहिक विवाह कार्यक्रम समारोह में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह कराने हेतु बनाई गयी चाक-चौबन्द व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पधारे सभी वर पक्ष, वधू पक्ष एवं उनके संबंधियों का हार्दिक स्वागत करते हुए विवाह सूत्र में बधने वाले सभी नवयुगलो को उनके सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वचन दिया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सामूहिक विवाह के पाण्डाल में उपस्थित वर-वधू एवं उनके परिजनों से बातचीत कर विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, व्यवस्थाओं एवं उपहारों आदि के बारे में फीडबैक भी लिया।जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि आज सम्पन्न इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के दो तहसीलों खलीलाबाद एवं मेहदावल क्षेत्र के कुल 246 जोड़ो का जिसमें 234 जोड़ों का हिन्दू धर्म की परम्परा एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ गायत्री परिवार के विद्वान आचार्य/पंडितों के द्वारा सम्पन्न कराया गया तथा 12 जोड़े का मुस्लिम धर्म की परम्परा के अनुसार मौलवी/काजी द्वारा निकाह कराया गया। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उपहार स्वरूप लड़की के खातें में 35 हजार धनराशि सहित पायल, विछिया, वर्तन सेट, वर वधू को कपड़ा, अटैची इत्यादि भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि इसमें प्रति जोड़ो पर प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रूपये खर्च करने की व्यवस्था की गयी है।इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon