जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से निष्पक्ष करें- तहसीलदार धनघटा
रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । जिले में शासन के निर्देश के क्रम मे शनिवार दिनांक 24.02.2024 को तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पांडेय एवं प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह द्वारा संयुक्तरुप से थाना महुली पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया गया । थाना समाधान दिवस में कुल छ शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जो कि भूमि विवाद से संबंधित थे जिसमें से दो शिकायतों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर दिया गया।शेष के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बना कर मौके पर उभय पक्षों को सुनते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।तहसीलदार धनघटा द्वारा थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए । थाना समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का न्यायोचित निस्तारण किया जाय। इस दौरान तहसीलदार धनघटा ने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बिलकुल क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान थाना क्षेत्र के राजस्व कर्मी एवं पुलिस उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।