Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा एवं सीडीओ द्वारा मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।

Spread the love

संत कबीर नगर । श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रति उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाने एवं मिलेट्स के बने उत्पाद को प्रसारित-प्रचारित करने हेतु मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शेखर मैरिज हॉल बड़गो खलीलाबाद में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर श्री अन्न रेसिपी प्रतियोगिता में होटल, ढाबा , गृहणी, कृषक उत्पादक संगठन , स्वय सहायता महिला समूह , विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया, साथ ही श्री अन्न के प्रति जागरूकता का संदेश विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रकला बनाकर किया गया। इस प्रकार प्रतिभागियों के चयन एवं निर्णय हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी एवम् सदस्य जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा जयप्रकाश तिवारी के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सभी से अपील किया कि अपने थाली में श्री अन्य को स्थान दें यह श्रेयकर है, थाली में श्री अन्न होने से हमारे स्वास्थ्य जीवन में सुधार होगा। आज विभिन्न पैथोलॉजी पर सुबह-सुबह ब्लड शुगर जांच करने वाले मरीजों की संख्या नियमित रूप से बढ़ती जा रही है जो दिखता है कि ब्लड शुगर की बीमारी भयावह रूप लेती जा रही है, जिसके लिए जीवन शैली सुधार के साथ भोजन में श्री अन्न सम्मिलित करने की आवश्यकता है, इस शरीर का, सेहत का ठीक प्रकार से ध्यान नहीं रखा गया तो यह कब खराब होने लगेगा पता नहीं चलेगा।इसी क्रम में विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने कहा की ऋषि संस्कृति का यह देश है, जिसमें अन्न को भी श्री करके बुलाने की संस्कृति है। श्री अन्न को विश्व में प्रचारित प्रसारित करने का काम प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि हम अपनी भोजन में श्री अन्न यथा ज्वार , बाजरा, मड़वा रागी, टंगुन, कंगनी, चेना को सम्मिलित करें, जीवन शैली बदल चुकी है यदि भोजन का तरीका नहीं बदल गया तो आने वाले समय में हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव निश्चित रूप से पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी महिला समूह से अपील किया कि वह अपने गांव के किसानों से संपर्क करें एवं उनका श्री अन्न के बेहतर बिक्री एवं बाजार उपलब्ध कराने में सहयोग करें। महिला समूह जो आज विजेता हुई है इसे और आगे लेकर जाएं ताकि लोग महिला समूह के बने हुए श्री अन्न के उत्पादकों ग्रहण करें एवं लाभान्वित हो सकें।कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार किसानों की आय दुगनी करने के साथ-साथ आम जनमानस के सेहत के सुधार के लिए श्री अन्न की खेती हेतु नि:शुल्क बीज दे रही है, श्री अन्न से बने उत्पाद का किसानों एवं अन्य मानस की प्रचलित करने हेतु मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता कराई जा रही है।कार्यक्रम के अंत में समस्त आगंतुक एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी से अनुरोध किया गया कि सभी स्वयं एवं अपने जानने वालों को प्रेरित करें कि अपने भोजन की थाली में श्री अन्य को अवश्य स्थान दें।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा सुनीता अग्रहरि, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा उषा पांडेय, प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र राय, उपायुक्त स्वतः रोजगार जीशान रिजवी, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ बृजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं कृषक आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon