संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन का प्रशिक्षण/कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। प्रशिक्षण में अमिनेश श्रीवास्तव फैसिलिटेटर एफपीओ जनपद संत कबीर नगर द्वारा एफपीओ शक्ति पोर्टल पर एफपीओ की क्रियाकलाप एवं उनकी क्षमता के अनुसार रैंकिंग के बारे में जानकारी दी। शक्ति पोर्टल पर कृषक उत्पादक संगठन भारतवर्ष के खरीदारों के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपने उत्पाद को बेहतर मूल्य पर बिक्री कर सकते हैं। उप निदेशक कृषि डा0 राकेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि विभाग विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक बीज विधान संयंत्र मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट मिलेट स्टोर मोबाइल मिले स्टोर एवं अन्य कृषि यंत्र ऑयल मिल स्मॉल राइस मिल स्मॉल गोदाम इत्यादि अनुदान पर दिए जाते हैं। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठनों एवं निजी कृषकों को अनुदान पर इकाइयां स्थापित करने हेतु 90 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशी से उपलब्ध कराई जाती है। इसी प्रकार जिला प्रबंधक उद्योग केंद्र के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कृषक संगठनों को जो कंपनी एक्ट या सहकारिता एक्ट में बने हैं उन्हें लागत धनराशि का 16 से 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण सीमा उपलब्ध कराई जाती है। इसी प्रकार ऋण ब्याज पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के अंतर्गत ऋण सीमा पर 3 प्रतिशत छूट उपलब्ध कराई जाती है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उप कृषि निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक की तरफ से आने वाली समस्याओं को सूचीबद्ध कर आगामी बैठक में शामिल किया जाए साथ ही विभागों द्वारा संचालित योजनाएं एवं कृषक उत्पादक संगठन की क्रियाकलाप की प्रस्तुति की जाए, जिससे कि वह किसानों के साथ जुड़कर आधुनिक खेती में आगे बढ़ सके और अपने उत्पाद को बेहतर मूल्य दिलाये जाने के साथ-साथ निर्यात प्रोत्साहन के साथ उसको जोड़ा जा सके। इस अवसर पर निदेशक एफपीओ अमर राय, नगर पंचायत हैंसर प्रतिनिधि नीलमणि, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, उपायुक्त उपायुक्त राजकुमार शर्मा, प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की बैठक हुई आयोजित।
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं