संत कबीर नगर । जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के बिडहरघाट पर मौनी अमावस्या का स्नान मेला लगा हुआ था। जिसमें श्रद्धालु ग्राम कडसर थाना महुली के निवासी स्नान करके ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर जा रहे थे कि नाउन कला के पास मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ट्राली पलट गई ।जिसके कारण ट्राली पर सभी सवार व्यक्ति रोड पर गिर गए जिनको चोटे आई हैं ।किसी को गंभीर चोट नहीं है। कुल 15 लोगों को चोट आई है। जिसमें पांच बच्चे हैं शेष महिलाएं हैं जिनका नाम क्रमशः मीना देवी पत्नी शंकर उम्र 50 वर्ष उर्मिला देवी पत्नी त्रिलोकी उम्र 50 वर्ष, मंगरौटा देवी पत्नी गोरख उम्र 55 वर्ष,गुड्डी देवी पत्नी देवी प्रसाद उम्र 40 वर्ष, रामरती देवी पत्नी मन्नू लाल उम्र 55 वर्ष ,कुमारी निशा पुत्री अच्छेलाल 16 वर्ष, कुमारी मनीषा पुत्री दीपचंद गुप्ता उम्र 16 वर्ष ,देवमती पत्नी राजेश उम्र 40 वर्ष ,अंशिका पुत्री सुग्रीव उम्र 11 वर्ष, राजन पुत्र शंकर उम्र 11 वर्ष ,शोहबत्ता देवी पत्नी वृंदावन उम्र 55 वर्ष, शोहरत्ता पत्नी स्वर्गीय चंद्रिका उम्र 60 वर्ष ,आरती देवी पत्नी बहराइच गुप्ता ,लालमति देवी पत्नी जनार्दन उम्र 37 वर्ष , नीलम पत्नी राजेश उम्र 42 वर्ष, प्रमिला पत्नी अच्छा लाल उम्र 40 वर्ष ,सचिन पुत्र बहराइच विकास पुत्र सुनील उम्र 16 वर्ष को थाने की सरकारी गाड़ी और पीआरबी के सहयोग से सीएचसी मलौली लाया गया है ।डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है ।किसी को गंभीर चोट नहीं है ।दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है जिनके हाथ और पैर में चोट है।सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल कुमार बिना कोई परवाह किए अपने कंधे का सहारा देकर के घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे थे।
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 15 घायल, प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने दिखाई दरिया दिली

More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं