Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने बखिरा झील क्षेत्र, संत कबीर नगर में 50 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग/स्थलीय सोलर पॉवर प्लान्ट की स्थापना हेतु शासन सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को कराया अवगत।

Spread the love

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा बखिरा झील क्षेत्र, संत कबीर नगर में 50 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लान्ट की स्थापना हेतु बाथमीट्री सर्वेक्षण कार्य के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उ०प्र० शासन, लखनऊ को अवगत कराया गया है कि बखिरा पक्षी विहार जनपद संत कबीर नगर के उत्तर भाग में राप्ती नदी के पश्चिम में स्थित सबसे बड़ा मैदानी आद्र भूमि है, जिसकी लम्बाई 09 से 10 कि0मी0 एवं चौड़ाई 03 से 3.50 कि0मी० है। इस झील के उपलब्ध जल एवं स्थल के सकारात्मक उपयोग हेतु उ0प्र0 सौर उर्जा नीति-2022 में दिये गये प्राविधानों के क्रम में निदेशक, यू0पी0 नेडा उ0प्र0 को 50 मेगावॉट क्षमता के फ्लोटिंग अथवा स्थलीय सोलर प्लांट की स्थापना का विस्तृत प्रस्ताव भेजा गया है।तद्क्रम में निदेशक, यू0पी0 नेडा द्वारा बखिरा ताल पर प्रस्तावित फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लान्ट की क्षमता/assessment सम्बन्धित प्री-फिजिबिल्टी रिपोर्ट तैयार किये जाने के लिए बखिरा ताल का पिछले 30 वर्ष अथवा जितना अधिक से अधिक वर्ष का उपलब्ध हो सके, मासिक जल स्तर (Monthly Water Level) सम्बन्धित डाटा तथा बाथमीट्री सर्वेक्षण रिपोर्ट/डाटा उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। बखिरा ताल का पिछले 30 वर्ष अथवा जितना अधिक से अधिक वर्ष का उपलब्ध हो सके, मासिक जल स्तर (Monthly Water Level) की सूचना बखिरा पम्प नहर द्वितीय गोरखपुर से प्राप्त हो गयी है, परन्तु बखिरा झील के बाथमीट्री सर्वेक्षण की कार्यवाही में तकनीकी विशेषज्ञता एवं संसाधन की आवश्यकता के दृष्टिगत रिमोट सेसिंग एप्लीकेशन सेन्टर (RSAC-UP) उ0प्र0 का सहयोग अपेक्षित है। उक्त के दृष्टिगत पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से अनुरोध किया है कि निदेशक, रिमोट सेसिंग एप्लीकेशन सेन्टर (RSAC-UP) उ0प्र0 को जनपद के बखिरा ताल के बाथमीट्री सर्वेक्षण के कार्य को शीघ्रता से सम्पन्न करते हुए आवश्यक रिपोर्ट/डाटा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया जाय।

[horizontal_news]
Right Menu Icon