जिला जज अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ आयोजित हुई कार्यशाला।
सचिव एवं न्यायिक अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह ने पी0एल0वी0 एवं पैनल अधिवक्ताओं के साथ आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम।
संत कबीर नगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व जनपद न्यायालय सभागार में समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ पाॅश एक्ट के तहत कार्यशाला आयोजित हुयी। जिसमें जिला जज ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को माननीय उच्चतम न्यायलय द्वारा पारित आदेश का संज्ञान दिलाते हुए कार्यशाला का आयोजन किया।इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह ने समस्त पैनल अधिवक्तों एवं परा विधिक सेवकों के साथ एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमे बताया जैसा कि इसके नाम से इसके उद्देश्य रोकथाम, निषेध और निवारण को स्पष्ट करता है और उल्लंघन के मामलें में पीड़ित को निवारण प्रदान करने के लिए भी ये कार्य करता है। उन्होनें महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनों और दिशानिर्देर्शों, कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़िन, विभिन्न शारीरिक, मौखिक और गैर-मौखिक रूपों, विभिन्न समितियों और उनकी भूमिकाओं, शिकायतों की जांच एवं जांच की निजता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिस महिला के साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न हुआ है, वह जिला स्तर अथवा विभाग स्तर पर गठित समिति के समक्ष उपस्थित होकर लिखिक रूप से शिकायत कर सकती है। यदि पीड़ित शिकायत दर्ज करने की मानसिक स्थिति में नहीं है, तो उसके रिश्तेदार या मित्र, उसके विशेष शिक्षक, उसके मनोचकित्सक या उसके संरक्षक या ऐसा कोई भी व्यक्ति जो उसकी देखभाल कर सकते हैं वह भी शिकायत कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में समस्त पराविधिक स्वयं सेवक, समस्त पैनल अधिवक्ता एवं अन्य उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं