Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीडीओ की अध्यक्षता में जनपद का गजेटियर तैयार किये जाने के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में जनपद संत कबीर नगर का नया गजेटियर तैयार किये जाने के संबंध में शासन के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद का नया गजेटियर निर्धारित मानक पर तैयार किया जाना है। जिसमें जनपद के एतिहासिक, भगौलिक, संस्कृति भाषा, लोक एवं समाज, प्रशासन, जनसंख्या सहित ए टू जेड जानकारी विभिन्न विभागों, संस्थाओं प्रबुद्ध नागरिकों से प्राप्त करते हुए संकलित किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में जनपद का गजेटियर तैयार किये जाने हेतु निर्धारित मानकों/बिन्दुओं के सापेक्ष डाटा तैयार करने एवं आवश्यकतानुसार सम्बंधित अधिकारी को हिन्दी भाषा में डिजिटल फार्म में इसे तैयार कर जिला समिति के माध्यम से प्रिन्ट कराते हुए राज्य जिला गजेटियर कार्यालय को डिजिटल फार्म में प्रेषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला गजेटियर तैयार करने के लिए विभिन्न अघ्यायों में प्रश्नावली तैयारी की गयी है। प्रश्नावली में शामिल बिन्दुओं के आधार पर डाटावेस तैयार किया जाएगा। जिसमें जनपद का इतिहास, जनपद के उद्योग व्यवस्था, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान की पूर्ण विवरण, बैंक क्षेत्र में किए गए किए जा रहे कार्यों, पुलिस ,प्रशासन, न्याय व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, संचार व्यवस्था, नगरी निकाय, ग्राम पंचायत, विधानसभा संसदीय क्षेत्र विवरण सहित पर्यटन स्थल ऑन क्षेत्र के विकास किया जा रहे कार्यों किए गए कार्यों इत्यादि का समावेश करते हुए एक विस्तृत जिला गजेटियर बनाए जाना है इसके पहले एक प्रस्तावित गजेटियर बनाकर शासन को भेजा जाना है, जहां से स्वीकृति के उपरांत अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। जिला गजेटियर एक ऐसा अभिलेख है जिससे जिले के सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ हुए विकास को एक साथ देखा एवं समझा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दूबे, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यशपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, ए0आर0टी0ओ0 प्रियंवदा सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप लालचन्द्र, एल0डी0एम0 पवन कुमार सिन्हा, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, श्रम प्रर्वतन अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्र, ए0डी0एस0टी0ओ0 रविन्द्र यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon