Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने उ0प्र0 दिवस समारोह के दूसरे दिन लगाये गये स्टालों का किया अवलोकन।

Spread the love

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीपीआरसी भवन में डीएम ने दिलाई अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ।

संत कबीर नगर । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के दूसरे दिन जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के कुशल निर्देशन में विकास भवन परिसर के डी0पी0आर0सी0 हॉल में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहें। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का आयोजन विभिन्न विभागों व स्वंय सहायता समूह द्वारा उनके उत्पादों/योजनाओं से सम्बंधित लगाये गये प्रदर्शनी/स्टॉलों का अवलोकन कर प्रशंसा किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की भव्यता पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर नेे सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, उत्तर प्रदेश अपने आप में बृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनो से जहां लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है वही विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों जैसे- भाषण प्रतियोगिता, रंगोली आदि से छात्र/छात्राओं तथा युवाओं की प्रतिभा में निखार आता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि अपनी सांस्कृति एवं समृद्धि से प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं से अपील किया है कि स्वंय मतदान करें और मतदान करने हेतु दूसरों प्रेरित करें। जिससे जिले का मतदान प्रतिशत बढाया जा सकें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैस कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ को सफल और मजबूत बनाने की दिशा में हम सबको मिल कर व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करना तथा दिनांक 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवक/युवतियों को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु जागरूक करना है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, पी0डी0 संजय कुमार नायक, उप कृषि निदेकश डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, प्रधानाचार्या निशा यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता तिवारी, जिला सेवा योजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं काफी भारी संख्या में महिलाएं, छात्र/छात्रांए आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon