संत कबीर नगर । रोल प्रेक्षक/ आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश सिंह द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज तहसील खलीलाबाद स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र (VRC) का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) जयप्रकाश के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 रोल प्रेक्षक द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 313-खलीलाबाद तथा 312 -मेहदावल आंशिक की विस्तृत समीक्षा की गई। रोल प्रेक्षक/ मा0 आयुक्त द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन से विशेष अभियान अंतर्गत प्राप्त फार्म की प्रगति की जानकारी ली गयी। माननीय रोल प्रेक्षक/आयुक्त द्वारा जनपद संत कबीर नगर में हुए विगत निर्वाचन से इस बार अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया। रोल प्रेक्षक/आयुक्त महोदय द्वारा मतदान हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली कार्यकारी प्रति को त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी संबंधित को निर्देशित किया। माननीय आयुक्त महोदय द्वारा जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट को समस्त राजनीतिक दल के साथ चुनाव के पूर्व निर्वाचन संबंधी बैठक कर विश्वासपूर्ण वातावरण बनाने हेतु निर्देशित किया। रोल प्रेक्षक द्वारा सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार खलीलाबाद को निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रचार प्रसार हेतु तहसील परिसर में रखे ईवीएम मशीन को तहसील में आने वाली समस्त जनता के समक्ष प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया। 313 विधानसभा खलीलाबाद अंतर्गत बूथ तहसील खलीलाबाद द्वारा विशेष अभियान अंतर्गत प्राप्त फार्मों की फीडिंग तथा निस्तारण पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने चुनाव के पूर्व जनपद के समस्त शस्त्र लाइसेंस धारी का शत प्रतिशत सत्यापन तथा जनपद में संचालित समस्त शस्त्र दुकानों की जांच हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट संत कबीर नगर द्वारा निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यों को ससमय पूर्ण कराए जाने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट, डा0 सुनील कुमार, नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियावां प्रियंका तिवारी, राजस्व निरीक्षक निर्वाचन राम अज़ोर,धीरेंद्र श्रीवास्तव, वीआरसी ऑपरेटर मनीष विश्वकर्मा तथा प्रियात्मा पांडेय सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त द्वारा तहसील खलीलाबाद स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र (VRC) का किया गया निरीक्षण।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।