रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । धनघटा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गणेश चंद्र चौहान ने आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 67 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मलौली स्थित डाक्टर साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया!इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न डा० भीमराव अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों से निकलकर सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन का निर्माण किया।उन्होंने देश को लिखित एवं विस्तृत संविधान दिया जिसके आधार पर हम सब स्वस्थ समाज एवं मजबूत देश की स्थापना कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि बाबा साहब के दिखाए गए मार्गों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो जाति, वर्ग, भेद प्रायः अन्य देशों में भी रही है परंतु भारत में समय समय पर महापुरुषों ने समाज को सही राह दिखाकर जाति, धर्म,संप्रदाय के भेदभाव को समाप्त करने का प्रयास किया है।उनके जीवन से हम सभी को यह प्रेरणा मिलती है कि हमें विषम परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका सामना करते हुए परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का प्रयास करना चाहिए ताकि हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें! इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बब्बन शर्मा, जिला मंत्री अशोक यादव,कपिल देव कन्नौजिया, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र पाण्डेय, दिलीप राय ,भरत भुआल चौधरी ,अनूसूचित मोर्चा जिला मंत्री राजू राणा, मण्डल महामंत्री द्वय राम आशीष मिश्रा, सच्चिदानंद निगम, जिला पंचायत सदस्य बन्धु प्रसाद चौहान ,सभासद राजन पाण्डेय , राम आशीष मौर्य, विरेन्द्र चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे!
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।