Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ताइक्वांडो में शुभम और संगीता ने स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया जिले का मान

Spread the love

साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के दो होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने स्वर्ण और रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। जिनके गुरुवार को अपने गांव पहुंचने पर प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान और परिजनों ने फूल मालाओं और अंगवस्त्र आदि देकर इनका स्वागत किया। इन्होंने कोलकत्ता में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया था। जहां पर अनेको प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें स्थानीय क्षेत्र के शुभम शर्मा और संगीता कुमारी का बेहतर प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक मिलने की सूचना सार्वजनिक होते ही क्षेत्रवासियों के द्वारा बधाइयां और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी हो गया। वहीं दोनों होनहार राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस खेल में बेहतर प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करना चाहते है।
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी शुभम शर्मा और नेबुआ राय गंज के केरवनिया टोला निवासिनी संगीता कुमारी ने ताइक्वांडो एकेडमी कुशीनगर के तत्वावधान में 25 व 26 नवंबर को कोलकाता के अर्जित ओरिना पैलेस में आयोजित फोर आटो कप ओपेन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में राजेश मणि इंटर कालेज नौरंगिया के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण व दो रजत पदक प्राप्त किया है। कोच दिव्यांशु गोंड ने भी एक स्वर्ण व एक रजत पदक प्राप्त किया। संस्था ने उन्हें डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया है।
केरवनिया टोला के दिवाकर प्रसाद की पुत्री संगीता इंटर की छात्रा है, जो बालिका 39 किग्रा भार वर्ग में उसने एक स्वर्ण व एक रजत और लक्ष्मीपुर गांव के वीरेंद्र शर्मा के पुत्र और कक्षा नौ के छात्र शुभम ने बालक 46 किग्रा भार वर्ग में एक स्वर्ण व एक रजत पदक प्राप्त किया। इन होनहार खिलाड़ियों को अपने कोच दिव्यांशु गौंड के साथ क्षेत्र में पहुचते ही विद्यालय के प्रबंधक संतोषमणि त्रिपाठी और प्रधानाचार्य प्रवीण दुबे के द्वारा फूल माला देकर और मिठाई खिलाकर इनका स्वागत किया गया। वही लक्ष्मीपुर गांव के ग्राम प्रधान धीरज तिवारी के द्वारा शुभम शर्मा को मिठाई खिलाकर, माल्यार्पण करके और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। वही केरवनिया टोला में पहुंचते ही संगीता के परिजनों ने उन्हें फूल माला पहनकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
एक सवाल के जबाब में दोनों होनहारों ने बताया कि वह भविष्य में नेशनल स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेकर देश का नाम रोशन करना चाहते है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon