संत कबीर नगर । जिले के मेहदावल तहसील में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को डीएम व एसपी द्वारा बहुत ही गंभीरता से सुनते हुए निस्तारण करवाया जा रहा था। वहीं पर राशन कार्ड बनवाने की समस्या को लेकर डीएम से मिलने तहसील मेहदावल में पहुंचे दिव्यांग फरियादी को बाहर खड़े कर्मचारियों ने रोक लिया। दिव्यांग फरियादी ने डीएम से मिलने की लाख कोशिश करता रहा,लेकिन बाहर खड़े कर्मचारियों ने अंदर आने की बजाय उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया । अपनी समस्याओं को सीने में दबाए ,आंसू बहाते हुए दिव्यांग फरियादी वापस चला गया। लेकिन बाहर खड़े कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा। मिली जानकारी के अनुसार मानचंद्र पुत्र राम प्रकाश ग्राम छिबरा तहसील मेहदावल जनपद संत कबीर नगर का निवासी है। तथा वो दोनों पैर से विकलांग है साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। बताते चलें कि जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर राह चलते समय भी गाड़ी रोक कर फरियादियों की समस्याएं सुनकर उसका शीघ्र निस्तारण करवाते हैं , जिसकी चर्चा पूरे जिले में है । जिसके क्रम में दिव्यांग फरियादी राशन कार्ड बनवाने कि आस लेकर डीएम से मिलने आया था लेकिन बाहर खड़े कर्मचारियों ने दिव्यांग फरियादी को डीएम से मिलने नहीं दिया, दिव्यांग फरियादी उन कर्मचारियों से गुजारिश करता रहा लेकिन पत्थर दिल कर्मचारियों ने दिव्यांग को डीएम साहब से मिलने नहीं दिया । थकहार कर दिव्यांग फरियादी डीएम से मिले बगैर ही आंसू बहाते हुए तहसील से वापस चला गया । अब सवाल यह उठता है कि आखिर किस डर से बाहर खड़े कर्मचारीयों ने दिव्यांग को डीएम से मिलने नहीं दिया ?
डीएम से मिलने पहुंचे दिव्यांग फरियादी को कर्मचारियों ने दिखाया बाहर का रास्ता !

More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं