समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल/गिरहिया।जनपद महाराजगंज के स्थानीय ब्लॉक निचलौल अंर्तगत ग्रामसभा गिरहिया में श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमे समस्त ग्रामवासियों ने बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य रूप से कलश यात्रा निकालकर मां सोनमती स्थान पर शुभारंभ किया गया।इस भव्य कलश यात्रा के दौरान काफी लंबी भीड़ लोगो की देखने को मिली। जिसमे सभी ग्रामवासी भक्ति में लीन दिखाई दिए।इसमें यज्ञाचार्य गिरिजेश तिवारी विनोद शुक्ला हैं।जो कथा वाचन कर लोगो को मनमुग्ध करने का कार्य करेंगे।वही इस ग्रामसभा की ग्रामप्रधान पूनम चौधरी,दिलीप सिंह,राकेश कुमार चौधरी (ग्राम रोजगार सेवक),नागेंद्र शर्मा,जजमान चौधरी ऊर्फ रामसपन पूर्व बीसीसी,घनश्याम चौधरी,पवन पाल,भागीरथी पूर्व प्रधान, विक्कन चौधरी,हरिशंकर चौधरी,नाथू शर्मा आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।