संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा गठित टीम उप जिलाधिकारी एवं बीज निरीक्षकों की टीम के द्वारा जनपद के तीनों तहसीलों में बीज बिक्री केंद्रों पर छापा की कार्रवाई की गई। धनघटा तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी धनघटा, मेहदावल तहसील में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एव उप जिलाधिकारी मेहदावल एवं खलीलाबाद तहसील में उप कृषि निदेशक तथा उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के टीम नामित की गयी थी।धनघटा तहसील में जिला कृषि अधिकारी के द्वारा मौर्य बीज भंडार, रामाशीष बीज भंडार, मनीष बीज भंडार, आईएफएसडीसी कृषक सेवा केंद्र उमरिया बाजार , सुधीर बीज भंडार , पूर्वांचल बीज भंडार ,दीप किसान सीड्स, विनोद सीड कंपनी, भारतीय खाद भंडार, प्रदीप बीज भंडार धनघटा एवं भारतीय कृषि बीज भंडार शनिचरा का निरीक्षण किया गया । दीप किसान सीड्स एवं विनोद सीड कंपनी धनघटा के द्वारा बीज बिक्री एवं स्टाक पंजिका उपलब्ध नहीं कराई गई जिस पर चेतावनी निर्गत की गई साथ ही मनीष बीज भंडार उमरिया बाजार द्वारा किसानों को रसीद नहीं दिए जाने पर कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया । इस प्रकार धनघटा क्षेत्र में गेहूं के 13 नमूना एवं सरसों के 6 नमूने गृहीत किए गए । इसी प्रकार मेहदावल तहसील क्षेत्र में तीन दुकानों का निरीक्षण करते हुए गेहूं के 2 नमूने ग्रहित् किए गए । सभी बीज विक्रेताओं को सचेत किया गया कि किसानों को बीज खरीद की रसीद दी जाए, प्रमाणित एवं आधारीय बीज ही बिक्री करें। रिसर्च बीज किसी भी दशा में बिक्री न किया जाए, यदि रिसर्च के नाम से कोई भी विक्रेता कोई बीज बेचता है तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
बीज भण्डार की दुकान पर प्रशासन ने किया निरीक्षण



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।