Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

फोकस्ड सैम्पलिंग के जरिए माप रहे कोरोना का प्रभाव

Spread the love

स्कूल-कालेज में शिक्षकों, छात्रों तथा रसोइयों की हुई कोविड जांच

नर्सिंग होम, चिकित्सालय और दवा की दुकान में होगी सैम्पलिंग  शुरू

संतकबीरनगर।कोविड – 19 के प्रभाव को मापने के लिए जिले में फोकस्ड सैम्पलिंग शुरु की गयी है। इसके तहत प्रथम चरण में स्कूल-कालेज  के शिक्षको, छात्रों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के जांच नमूने लिए गए। एक से सात दिसम्बर तक  चलने वाले इस अभियान में अब नर्सिंग होम, सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयों के साथ ही दवा की दुकानों में सैम्पलिंग की जाएगी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन झा ने बताया कि वर्तमान में कोविड के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए शासन ने कोविड – 19 की फोकस्ड सैम्पलिंग के दिशा-निर्देश दिए हैं। एक से तीन दिसम्बर तक जनपद के स्कूल-कालेज और परिषदीय विद्यालयों के साथ ही तकनीकी शिक्षण संस्थानों में कोविड की सैम्पलिंग की गयी। कोविड की फोकस्ड सैम्पलिंग के अतिरिक्त बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर भी सैम्पलिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत यदि किसी को भी सर्दी, जुखाम के साथ ही सांस लेने में दिक्कत आ रही हो तो वह जिले की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों पर जाकर अपनी जांच करवा सकता है। यह जांच पूरी तरह से निःशुल्क हो रही है। हर स्वास्थ्य इकाई पर एक टीम तैनात की गयी है जो वहीं पर रहकर लोगों की जांच करेगी। उन्होने लोगों से यह अनुरोध किया है कि वह कोविड प्रोटोकाल का पालन करें तथा शारीरिक दूरी के नियम को अपनाएं। बिना वजह भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। एपीडेमियोलाजिस्ट ( जिला महामारी रोग विशेषज्ञ ) डॉ. मुबारक अली को सैम्पलिंग का प्रभारी बनाया गया है। वह अपनी टीम को लेकर इस कार्य में लगे हुए हैं।

फोकस सैम्पलिंग पर दें विशेष ध्यान – सीएमओ

सीएमओ डॉ इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने निर्देश दिया है कि इस कार्य में लगाई गई सारी टीम फोकस्ड सैम्पलिंग पर विशेष ध्यान दें। बाहर से आने वाले लोगों के जरिए संक्रमण आने का अन्देशा है। उन्होने अपील की है  कि वे कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान दें। शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क का नियमित प्रयोग करें। जिले के दुकानदार भी अपनी दुकानों के कर्मचारियों से मास्क लगवाएं तथा इसके साथ ही साथ आने वाले लोगों के हैण्ड सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी अपनी दुकानों में रखें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon