Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एडीएम की अध्यक्षता में धान क्रय के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकारी(वि/रा)/जिला खरीद अधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में दिनांक 01 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ होने वाले धान खरीद के संबंध में समस्त क्रय केन्द्रों का निर्धारण करते हुए आवश्यक धान खरीद से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाएं/संसाधन सुनिश्चित किये जाने सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश सिंह द्वारा धान खरीद के संबंध में की तैयारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रू० प्रति कु० एवं ग्रेड ए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रू० प्रति कुछ निर्धारित किया गया है। शासन द्वारा जनपद हेतु धान क्रय का लक्ष्य 103000.00 मी0टन निर्धारित किया गया है। उन्होंने प्रथम चरण में जनपद में कुल 82 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया जा चुका है जिसमें से खाद्य विभाग के 30. पी०सी०एफ० के 36, पी०सी०यू० के 15 एवं भा०खा०नि० के 01 क्रय केन्द्र अनुमोदित किया गया है। जनपद में कुल 3441 कृषकों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है। सभी क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटा, छलना, पंखा, विनोइंग फैन इत्यादि की उपलब्धता हो चुकी है। जनपद में धान की खरीद दिनांक 01.11.2023 से प्रारम्भ होगी। सभी क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से सायं 5.00 बजे तक खुले रहेंगे। कृषक भाईयों को अवगत कराना है कि पंजीकरण में आधार कार्ड में दिये गये मोबाइल नम्बर व बैंक खाते में दिये गये मोबाइल नम्बर एक होने चाहिए। चूंकि भुगतान शतप्रतिशत आधार बेस्ड व आधार लिंक बैंक खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जाना है। अतः आधार व बैंक खाता व मोबाइल नम्बर तथा कृषक के नाम उपनाम दोनो की स्पेलिंग व मात्राओं में कोई भिन्नता न हो। किसान भाईयों को अवगत कराना है कि वे अपना धान सुखाकर एवं साफ सुथरा करके केन्द्र पर लायें और आपने निकटस्थ किसी भी क्रय केन्द्र पर धान विक्रय कर सकते है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon