रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर । नाथनगर विकास खण्ड ग्राम सभा के गांव भगवानपुर पूर्वी में शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर राय की अगुवाई में घर ,घर जाकर ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत कलश में मिट्टी व चावल इकट्ठा किया। नाथनगर विकास खण्ड ग्राम सभा के गांव भगवानपुर पूर्वी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर राय के नेतृत्व में घर – घर जाकर लोगों से संपर्क किया।

वहां से कलश में मिट्टी व चावल को लिए। प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर राय ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करना है। इनके संघर्ष व त्याग की बदौलत ही आज हमें आजादी मिली है। इन्हीं की याद में दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जा रही है। इसी के लिए कलश में मिट्टी जमा की जा रही है। विजय शंकर राय ने कहा कि अमर शहीदों की कुर्बानी के चलते आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर राय, ADO पंचायत आनंद मोहन ग्राम पंचायत अधिकारी निधि मिश्रा, रोजगार सेवक जय हिन्द पंचायत सहायक शिखा पांडे, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उदय प्रताप राय, बृजेश, भानु कुमार रामचंद्र, प्रजापति,रामकरण गुप्ता राकेश राय एनम, आशा समस्त अध्यापक आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।