समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल।जनपद महाराजगंज के आगामी त्योहार मुहर्रम के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को बहूआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने ग्रामसभा झूलनीपुर में ताजिया रखने के स्थान का जायजा लिया।और वहां के स्थानीय लोगों से इस विषय में वार्तालाप भी किया।मनीष पटेल ने ताजियादरों को बताया कि ताजिया रखने का जो उचित स्थान पहले से ही रशम रिवाज है।उसी स्थान पर ताजिया रखी जाए।और आगामी त्यौहार को आपसी प्रेम सौहार्द और भाई चारा कायम रखी जाए।यदि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है।तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें।क्युकी हर प्रकार के अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल न दें।त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन की मदद करें।इस निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी मनीष पटेल सहित हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल सुशील कुमार,हेड कांस्टेबल अभीलेश कुमार,हेड कांस्टेबल अजित शाही,आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।