साफ संदेश , संत कबीर नगर । सामाजिक अंकेक्षण में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ ऑडिट करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। पीएम आवास योजना व जरूरतमंदों को दिए गए लाभ व उस पर वास्तव में काम कराया जा रहा है अथवा नहीं इसका सोशल ऑडिट कराया जाता है एवं ग्राम सभा में खुली बैठक कर कामों को पढ़कर सुनाया जाता है।

इसी क्रम में विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत समंथा, सियाकटाई, पिपरा प्रथम, रमवापुर व सोनौरा गुमानराय, में सोमवार को सोशल ऑडिट की बैठक आयोजित हुई। ग्राम पंचायत समंथा में कोऑर्डिनेटर राजकुमार ने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को कार्य योजना पढ़कर सुनाया। तीरथ यादव की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान के कराए गए कार्यों का रामसूरत चौधरी, गंगाराम यादव, सुरेंद्र यादव, जगरनाथ, प्रेमशंकर, सोनमती, सुभावती, पूनम चौधरी आदि लोगों ने समर्थन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान विश्वनाथ मौर्य, टीए संतोष पासवान मौजूद रहे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सियाकटाई में बीसैक रामपाल द्धारा ग्राम पंचायत में हुए कार्यों को यदुवंश यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों के समक्ष रखा।

ग्राम प्रधान शिव शंकर चौरसिया के द्वारा कराए गए कार्यों का घीसियावन, राधेश्याम, रामनिवास, गणेश प्रसाद, पुष्पा, नीलम, संगीता, कन्यावती, राधिका आदि लोगों ने समर्थन किया। इस दौरान सचिव सौरभ चौधरी, ग्राम प्रधान शिव शंकर चौरसिया, पंचायत सहायक सत्यपाल उपस्थित रहे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पिपरा प्रथम में बीसैक शालिनी त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत में हुए कार्यों को मनोज की अध्यक्षता में ग्रामीणों के समक्ष रखा। ग्राम प्रधान कोमल के द्वारा कराए गए कार्यों को सोहन, मोहित, सद्दाम, काली, उर्मिला, तासु आदि लोगों ने समर्थन किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डिंपल सिंह मौजूद रहे। इसी क्रम में रमवापुर में बीसैक अश्वनी पांडे ने आवास एवं मनरेगा के कार्यों को पढ़कर सुनाया। कुबेर यादव की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान श्याम जी यादव के कार्यों पर राजकशोर, राजकपूर, राजेंद्र, पंकज, सोहन, मीण शकुंतला, अनीता आदि लोगों ने सहमति जाहिर की। इस दौरान ग्राम प्रधान श्याम जी यादव, टीए हेमंत कुमार मौजूद रहे। इसी क्रम में सोनौर गुमानराय में बीसैक सत्यभामा ने ग्राम पंचायत में हुए कार्यों को दूधनाथ की अध्यक्षता में पढ़कर सुनाया। ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान धनुषधारी यादव के द्वारा कराए गए कार्यों का सिद्धू, रामअवध, कमलादेवी, मंगरू, राजाराम, रामउजागिर, आशा, सुनीता, प्रभावती आदि लोगों ने सहमति जताई। इस दौरान ग्राम प्रधान धनुषधारी यादव, रोजगार सेवक कमलेश पाल उपस्थित रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।